Hardik Paandya clarifies on derogatory language against Dr Bhimrao Ambedkar | वनइंडिया हिंदी

2018-03-23 46

Hardy Pandya, who is in a dispute over using the derogatory language against Dr Bhimrao Ambedkar, has clarified this on Twitter on Twitter. After a court order came against them, he shared his statement on social media. It has been said that he never used abusive language against the Constitutional Maker. As Pandya did not make such a tweet, he said that there was something wrong with the Constitution writer Ambedkar.

डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने के विवाद में फंसे हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया है। उनके खिलाफ कोर्ट का एक आदेश आने के बाद उन्होंने अपना बयान सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने कभी संविधान निर्माता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग नहीं किया। बकौल पांड्या उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट ही नहीं किया जिसमें संविधान निर्माता अंबेडकर के खिलाफ कुछ गलत कहा गया हो।